अप्रैल माह के अंत तक नगरीय क्षेत्र के सभी परिवारों को शत-प्रतिशत समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करें
ननि क्षेत्र में निवासरत नागरिको द्वारा सीएम हेल्प में की गई शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायकर्ता से समन्वय बनाकर एक सप्ताह में निराकरण सुनिश्चित करने आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उक्त आशय के निर्देश निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान ननि आयुक्त डीके शर्मा ने बैठक में उपस्थित निगम के सहायक यंत्री, उपयंत्री, वार्ड प्रभारी स्वच्छता प्रकोष्ठ के अधिकारियों को दिया है। साथ ही अप्रैल माह के अंत तक नगरीय क्षेत्र में निवासरत शत प्रतिशत परिवारो को समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में ननि आयुक्त ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करायें और अधिकारी शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उसकी समस्या को निराकृत करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत अन-अटैड नही रहे, नही तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ननि आयुक्त नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारों के समग्र ई-केवाईसी के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी अप्रैल माह के अंत तक अपने-अपने वार्ड में निवासरत परिवारों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी किया जाना सुनिश्चित करें और कहा कि अभी निगम की प्रगति धीमी है। शासन द्वारा अप्रैल माह के अंत तक की समयावधि निर्धारित किया गया है। सभी प्रयास करे कि अप्रैल माह के अंत तक नगरीय क्षेत्र में निवासरत सभी परिवारों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा सके, केवाईसी नही होने पर हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में कठिनाई होगी। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी परिवारो का ई-केवाईसी रहे, ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को सुगमता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इसके अलाव भी निगमायुक्त के द्वारा नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो सहित पेयजल व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान ननि उपायुक्त आरपी बैस सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित समस्त वार्ड प्रभारी और सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष सोनी
0 Comments