फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर नामांतरण करने वाला फरार पटवारी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने झपरहवा के पूर्व हल्का पटवारी उदित नारायण शर्मा को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में अंततः गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पटवारी ने लोगों संग मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया, उसके बाद जमीन का नामांतरण कराकर 40 लाख की ठगी को अंजाम दिया था।
इस बावत आवेदक संजय कुमार जायसवाल निवासी खटाई ने बैढ़न थाने में लिखित आवेदन दिया था कि हल्का पटवारी झपरहवा उदितनारायण शर्मा के द्वारा अरूण कुमार विश्वकर्मा, सीताराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम झपरहवा, फर्जी भूस्वामी राकेश मल्लाह के साथ मिलकर ग्राम झपरहवा तहसील चितरंगी कोरावल के आराजी क्रं. 76/1 रकवा 13.6700 हेक्टेयर भूमि का वास्तविक भूस्वामी बंशीलाल मल्लाह का फर्जी मृत्यु प्रमाण तैयार कर फर्जी तरीके से नामातंरण कर आवेदक संजय जायसवाल एवं उसकी पत्नी राजकुमारी जायसवाल के नाम से क्रय विक्रय प्रतिबंधित होने के बावजूद भी उक्त भूमि की रजिस्ट्री उप पंजीयक जिला सिंगरौली से करा दिया। इस नामांतरण में इन्होंने मिलकर 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। कोतवाली निरीक्षक ने शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हल्का पटवारी झपरहवा उदित नारायण शर्मा, अरूण कुमार विश्वकर्मा, सीताराम विश्वकर्मा, फर्जी भूस्वामी राकेश मल्लाह व गवाह गुलाब प्रसाद पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल निवासी बडकुड थाना चितरंगी के विरूद्ध अप.क्र. 1159/23 धारा 420, 468, 467, 471, 120(बी) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 26.04.2024 को आरोपी सीताराम विश्वकर्मा निवासी हरमा थाना गढ़वा एवं दिनांक 19.05.24 को आरोपी गुलाब प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के फरार आरोपीगणों के विरूद्ध 20 हजार रूपए का नगद पुरस्कार की उद्घोषणा पूर्व में की गई थी। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी उदितनारायण शर्मा तत्कालीन हल्का पटवारी झपरहवा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सीधी रवाना कर दिनांक 21.04.25 को गिरफ्तार किया गया जिसे बुधवार को न्यायालय पेश किया गया है।
विशेष योगदान
कार्यवाही में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं सीएसपी पी एस परस्ते के मार्गदर्शन में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरूण पटेल, सउनि उमेश द्विवेदी, प्रआर अवधलाल सोनी, म प्रआर सोहगिया पटेल, आर गौतम कुमार, संजू धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments