एनसीएल निगाही में देर से नोटिस देने पर विफरे प्रभावित ग्रामीण, कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को अहिरवार समाज संघ ने सौपा ज्ञापन
अहिरवार समाज संघ की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रीता वर्मा के नेतृत्व में निगाही परियोजना द्वारा नोटिस दिए जा रहे देरी को लेकर ज्ञापन दिया गया।
निगाही परियोजना द्वारा एससी, एसटी व ओबीसी के लोगो का शोषण किया जा रहा है। खदान बिल्कुल घर के पास हो जाने के बाद भी लोगों को नोटिस मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जबकि ब्लास्टिंग से कई घर गिर गए हैं एवं कुछ लोग घायल हो गए हैं, जो जिला अस्पताल में उनकी दवाई चल रही है। अक्टूबर 2024 से नोटिस बाटी जा रही है, लेकिन इन 7 महीना के अंदर नोटिस नहीं बट चुका है, शोषण किया जा रहा है। जबकि धारा 9 एक साथ लगा सभी को नोटिस एक बार मिलनी चाहिए, लेकिन शासन-प्रशासन एवं कंपनी की मिलीभगत से 50-100 लोगों को नोटिस बाटी जा रही है। वह भी तीन-तीन, चार-चार महीने के अंतराल में ऐसे में कई वर्ष लग जाएंगे नोटिस बाटने में, कई मौते हो जाएंगी, कई घर गिर जाएंगे। कंपनी द्वारा देरी होने पर ब्याज देने की बात कही गई है। निगाही के बगल में ही एनसीएल गोरबी-बी द्वारा नापी के 1 साल के अंदर ही नोटिस एवं मुआवजा का भुगतान एक साथ कर दिया गया है, लेकिन निगाही द्वारा नापी के 3 वर्ष बाद भी नहीं किया जा रहा है। 31 मार्च 2024 के बाद मिलने वाले नोटिस में पूर्व में कितना मुआवजा बना था, उस पर कितना ब्याज बना है, अंकित होना चाहिए तथा कितने दिन में मुआवजा वितरण करेगी, इसकी भी जानकारी दी जाए और जब तक मुआवजा एवं नोटिस नहीं मिल पा रहा है तब तक खदान का काम बंद कर दिया जाए। इस दौरान अहिरवार समाज संघ संभागीय प्रभारी इन्द्रेश कुमार वर्मा सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एव पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments