मनगवां समूह की सभी शराब दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा बिक रही शराब
रीवा- मनगवां समूह के तहत आने वाली कम्पोजिट शराब दुकान मनिकवार, द्वारी, पुरवा सहित रायपुर कर्चुलियान में भी एम आर पी रेट से ज्यादा कीमतों पर खुले आम देशी-विदेशी मदिरा की बिक्री शुरू है। शुरूआती दौर से ही शुरू शराब ठेकेदार की मनमानी से एक तरफ जहां मदिरा प्रेमी हर दिन लुटने को विवश हो रहे हैं, वहीं आबकारी अमला भी गहरी निद्रा में डूबा है। जिन्हे शायद ठेकेदार की मनमानी की भनक तक नहीं लग पाई। जबकि शराब की क्वालिटी, काटिटी के साथ ही रेट निर्धारण व अवैध शराब बिक्री रोकने की जवाबदेही आबकारी विभाग की है लेकिन शायद विभागीय अधिकारी ठेकेदारों के रसूख के नतमस्तक हो चुके हैं तभी तो दूकानों के काउंटर से बढ़ी कीमतों पर शराब थमाई जा रही है।
मनिकवार क्षेत्र में फैला पैकारियों जाल, पुलिस मूकदर्शक
जानकारी अनुसार मनगवां थाना क्षेत्र के तहत कंपोजिट शराब दुकान का संचालन मनिकवार न.1 में हो रहा है। लेकिन शराब ठेकेदार के मनमानी के चलते रघुराजगढ़, हटवा, ईटार अहिरगांव, बलहाई, तमरा, जरहा, अमवा सहित अन्य ग्रामों में पैकारियों का जाल सा बिछ गया है। जहां पर देसी विदेशी शराब की अवैध बिक्री नए ठेके की शुरुआत होते ही शुरू हो चुकी है। जबकि जहां पर शराब की अवैध व्यक्ति शुरू है अधिकांश गांव मनिकवार उप थाना क्षेत्र अंतर्गत आते हैं। पता तो यहां तक चला है कि मनिकवार थाना के कुछ ही दूरी पर स्थित अहिरगांव में लाइसेंसी दुकान की तौर पर शराब की अवैध बिक्री अर्से से शुरू है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को अच्छी तरह से है लेकिन उसे बंद करने अब तक साहस नहीं कर सके। जिस पर सवाल उठने लगे हैं कि पुलिस भी दुकानदार के दबाव में काम कर रही है। जहां पर रात दिन शराब की अवैध बिक्री शुरू है और दूर दराज के खरीदारों का जमावड़ा बना रहता है। बताया गया है कि उक्त दुकान संचालक द्वारा पुलिस से बचाने लाइसेंसी ठेकेदार के पास गारंटी राशि हजारों रुपए जमा किया चुका है।
संवाददाता - आशीष सोनी
0 Comments