मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आवाज दो हम एक हैं के नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ - आज मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदोरिया के निर्देशन में संघ की टीकमगढ जिला इकाई अध्यक्ष रघुवीर सहाय पस्तोर के नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संवोधित ज्ञापन कलेक्टर विवेक श्रोतिय को सौपा। इस अवसर पर पत्रकार एकता जिन्दाबाद शलभ भदौरिया जिंदाबाद एक ही जज्बा एक ही जूनून लेके रहेगे पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकार एकता जिंदाबाद आवाज दो हम एक है के नारे लगाए गए तथा बिशाल रैली निकाली ज्ञापन में 21सूत्रीय प्रमुख मांगो में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि वापिस दिलाई जाए इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने संघ को टोल फ्री करने सदस्यता कार्ड को मान्यता दिलाने उप्र की तरह निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने बैक से जीरो प्रतिशत पर लोन दिलाने संघ के सदस्यों पर किसी भी प्रकार के दर्ज प्रकरण में कार्यवाही के पूर्व स्वतः ही प्रकरण सी आइ डी को सौपने तथा जांच के बाद अपेक्षित कार्यवाही की जाए संघ के सदस्यों के स्कूल में पढने बाले बच्चों को 50 प्रतिशत छूट दी जाए जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में विश्राम का अधिकार देने श्रमजीवी पत्रकार संघ के आवंटित शासकीय आवासों के रिन्यूअल आंवटन की प्रक्रिया से मुक्त करने हर जिले में रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने आर टी ओ विभाग में पूर्व की भांति वाहनों के पंजीयन क्रमांक की सीरीज निर्धारित की जाए जो पत्रकार नही है किन्तु वाहनों पर प्रेस शब्द लिखवाकर दुरूपयोग को रोकने हेतु कडाई से जांच हो क्इ पत्रकार संघ द्वारा जारी सदस्यता कार्ड में अधिमान्यता शब्द का दुरुपयोग रोका जाए तथा कडी कार्यवाही कर पंजीयन निरस्त किए जाए श्रमजीवी पत्रकार संघ के परिवार को आयुष्मान कार्ड योजना से जोडा जाए जनसंपर्क द्वारा जारी किए जाने बाले विज्ञापन लघू एवं मध्यम समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं को समान रूप से विज्ञापन भेदभाव खत्म कर विज्ञापन दिए जाए अखबार के प्रकाशन मुख्यालय में कार्यरत सहायक संपादक उप संपादक जैसे पद पर डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकार को अधिमान्यता जारी की जावे एवं श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का सरकार गठन करे जिसमें संघ के साथ जनसंपर्क अधिकारीयों को रखा जाए वह अपनी व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करें इन बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार किया जाए इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव वीरेंद्र त्रिपाठी राजीव रावत कार्यकारी अध्यक्ष संजय खरे महासचिव दीपक अग्रवाल उपाध्यक्ष शेलेन्द्र द्विवेदी संजीव सिरवैया योगेंद्र कान्हा होटल योगेंद्र तिवारी लाली झा सुबोध पाठक संजय जैन प्रताप नायक महेंद्र दुबे राजेन्द्र तिवारी गिरीश खरे मनोज खरे भूपेंद्र वशिष्ठ राकेश नायक शिवेंद्र यादव राजेश यादव अनिल रिछारिया हरगोविंद चौरसिया अंकुर शुक्ला मोहसिन अहमद संजूर मुहम्मद राजेश यादव मोहनगढ पवन संज्ञा अनिल खरे पलेरा सद्दाम रायन इमरान खान, मुन्ना खान ,राम सिंह यादव राजेंद्र पांडे मनोज रजक , मुहम्मद ख्वाजा पत्रकार आदि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments