Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं का दबदबा, पुलिस प्रशासन मौन

 सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं का दबदबा, पुलिस प्रशासन मौन


जियावन थाना क्षेत्र इन दिनों शराब माफियाओं के शिकंजे में जकड़ा हुआ है। हालत यह है कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग दोनों ही मूकदर्शक बने हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि मानो गांधी जी की तस्वीरों के आगे पूरा प्रशासन नतमस्तक हो गया है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, अवैध शराब के कारोबार ने युवाओं को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। गांव और कस्बों में नशे का जाल इस कदर फैल चुका है कि युवा पीढ़ी धीरे-धीरे बर्बादी की राह पर अग्रसर है। वहीं, पुलिस अधीक्षक और जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे हैं या फिर अनदेखी कर रहे हैं।


ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे शराब माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं।


अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और नशे के इस दलदल से जियावन थाना क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए क्या ठोस कार्रवाई करता है

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments