जबेरा पंचायत का सबसे पुराना बड़ा तालाब बना कचरा का तालाब
जबेरा/जबेरा का सबसे बड़ा तालाब कचरे के तालाब में तब्दील होता जा रहा है घाट टूट चुके हैं गहरीकरण हो नहीं रहा है जीर्णोद्धार कभी हुआ ही नहीं। बड़ा तालाब जबेरा के ग्राम वासियों का निस्तार का प्रमुख साधन था मवेशियों के पानी पीने का साधन था तालाब भरा रहता था लोग कपड़े धोने नहाने का काम के लिए पानी का उपयोग करते थे लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण यह तालाब की दुर्दशा का शिकार हो रहा है अगर तालाब के घाट अच्छे से बन जाए और गहरीकरण हो जाए तो पुनः तालाब जलमग्न हो जाएगा ग्राम वासियों के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा वहां की सुंदरता भी बढ़ जाएगी जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह एवं ग्राम वासियों ने जनपद पंचायत सीईओ से तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की है। एवं जल गंगा संवर्धन अभियान मैं जोड़ने की भी मांग की है।
संवाददाता : चंदन सिंह लोधी
0 Comments