Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यू रायल इन्टरनेशलन पब्लिक स्कूल बरैनिया की मान्यता पर मड़रा रहा खतरा

 न्यू रायल इन्टरनेशलन पब्लिक स्कूल बरैनिया की मान्यता पर मड़रा रहा खतरा


जिले के विकासखंड देवसर अंतर्गत ग्राम बरैनिया में संचालित न्यू रायल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की मान्यता पर अब खतरा मड़रा रहा है।

देवसर निवासी श्रीपाल गुप्ता ने विद्यालय संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी  एवं कलेक्टर सहित तमाम जगह शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विद्यालय का संचालन नियम विरुद्ध हो रहा है। सरकार की गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में विद्यालय की नवीन मान्यता देना उचित नहीं है। जहां शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम बरगवां-बरैनिया में निजी विद्यालय न्यू रायल इन्टरनेशलन पब्लिक स्कूल डायस कोड  23500215505 का संचालन पिछले 3 वर्षों से बरैनिया के राजस्व गांव में होता था। जिसका नवीनीकरण मान्यता के लिए ग्राम बड़ोखर में संलग्न दस्तावेज में कई त्रुटियां हैं। वही शिकायतकर्ता के अनुसार राजस्व ग्राम बड़ोखर के जिस भवन में विद्यालय चल रही है, उसका रजिस्टर्ड किराया नामा नही है तथा जिस भूमि का दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। उस जमीन पर विद्यालय का भवन निर्मित नही है। किसी अन्य खसरा नम्बर में भवन अन्य मालिक का है। उसमें विद्यालय संचालित है। इसके अलावा जिस भूमि का दस्तावेज लगाया गया है उसका न तो नक्शा तर्मीम है ,ना ही सीमांकन है और ना ही व्यावसायिक डायवर्सन है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जमीन की अनिवार्यता मापदंण्डो को पूरा नही कर पा रही है। कक्षा 10वीं तक संचालन के लिये पर्याप्त भूमि नहीं है।

संवाददाता : आशीष सोनी


Post a Comment

0 Comments