फॉरेस्ट दफ्तर के सामने की नाली कचरे में गायब, अधिकारी अनजान साफ-सफाई के प्रति गंभीर नही है वन अमला
बैढ़न शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन ननि के सफाईकर्मी इसमें पलिता लगा रहे हैं। जीता जागता उदाहरण वन मण्डला अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने प्रवेश द्वार के ठीक सामने की है। जहां नालियां कचरे में गायब हो गई हैं।
दरअसल नगर निगम सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न स्थित डीएफओ दफ्तर के सामने नालियां कचरे में इस तरह सराबोर हो गई हैं कि उसे देखने से ऐसा लग रहा है कि शायद कई महीनों से साफ-सफाई नही कराई गई है। नालियां पूरी तरह से कचरे में पटी होने के कारण दूरबिन से ही दिखाई देगी। यह समस्या अकेले डीएफओ दफ्तर के सामने की नही है, बल्कि लोक निर्माण विभाग दफ्तर के सामने नालियां ही नही हैं। नालियों की साफ-सफाई करने में नपानि के कर्मी करने में कोताही बरते आ रहे हैं। आरोप यहां तक लग रहा है कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी साफ-सफाई के प्रति दिलचस्पी नही दिखाई दिखाते हैं। जबकि यहां बताते चले कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। उनकी मंशा है कि शहर से लेकर गांव, कस्बा, नगर, मोहल्ले व टोला साफ एवं स्वच्छ हो। ताकि बीमारियों पर भी काबू पाया जा सके। यहां तक कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड , यात्री प्रतिक्षालय समेत अन्य सार्वजनिक साफ-स्वच्छ बनाने का संकल्प है। किंतु आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी ही साफ-सफाई के प्रति गंभीर नही है। जबकि इसी मार्ग से रोजाना डीएफओ व एसडीओ समेत अन्य वन अधिकारियों का दफ्तर आना-जाना लगा रहता है। फिर भी उनकी नजरे कचरे में सराबोर नालियों पर नही पड़ती और यदि पड़ती भी है तो नगर निगम सफाई अमले पर दबाव नही बना पाते। फिलाहल डीएफओ दफ्तर के ईर्दगिर्द कचरे में पटी नालियों की साफ-सफाई कब होगी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments