पलटवाड़ा तेंदूखेड़ा झुर्रे मार्ग हुआ जर्जर जगह-जगह हुए गड्ढों से हो रही दुर्घटना वाहन चालक परेशान जिम्मेदार विभाग के अधिकारी ठेकेदार नहीं दे रहा है इस और ध्यान
छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले छिंदवाड़ा को जोड़ने वाली पलटवाड़ा तेंदूखेड़ा झुर्रे मार्ग हुई जर्जर जगह-जगह हुए गड्ढे हो रही दुर्घटना वाहन चालक परेशान। यह मार्ग की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है जिसमें रोजाना प्रतिदिन कर्मचारी शिक्षक विद्यार्थी किसान सभी लोग बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। यह तेंदूखेड़ा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं बारिश होने पर गाड़ी स्लिप होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। बारिश होते ही जगह-जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ी स्लिप होने लगती है जिससे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा इस रोड की कोई भी मरम्मत नहीं की गई है जबकि शासन द्वारा हर वर्ष मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होती है। फिर भी ठेकेदार इन सड़कों की मरम्मत नहीं करते जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर सड़क का जल्द निर्माण नहीं किया गया तो बारिश के समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।जिम्मेदार अधिकारी को इस और ध्यान देना चाहिए।
संवाददाता - प्रीतम सिंह
0 Comments