उप स्वास्थ्य केंद्र 'हिनोतिया छुई' को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन, सिवनी जिले के लिए गर्व का क्षण
सिवनी जिले के ग्राम हिनोतिया छुई स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र (AAM-SHC Hinotiya Chhui) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत "क्वालिटी सर्टिफाइड" का दर्जा प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणन केंद्र सरकार के नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (NHSRC) द्वारा प्रदान किया गया है।
CMHO डॉ जयपाल सिंह ठाकुर एवं BMO डॉ राजेंद्र कुमार के निर्देशन में मूल्यांकन संपन्न हुआ। 31 मई 2025 को संपन्न हुए इस मूल्यांकन में हिनोतिया मे पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन अवधिया ने बताया की छुई उप स्वास्थ्य केंद्र ने 6 में से सभी 6 अनिवार्य सेवा मापदंडों को पूरा करते हुए 89.94% का उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त किया है। यह प्रमाणन केंद्र की उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं, समर्पित स्टाफ और प्रभावशाली कार्यप्रणाली का परिणाम है। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉ जयपाल सिंह ठाकुर CMHO , डॉ राजेंद्र कुमार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, शरद सदाफल MPW, सुशीला उईके ANM, आशा कार्यकर्ता और जिला स्वास्थ्य विभाग , डॉ शैलेश डहेरिया DPM, डॉ वीरेंद्र सिंह DQM , नीरज यादव CPHC, एवं समस्त सहयोगी CHO उपस्थित रहे। यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । यह भी उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के कुल 6 सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को इस बार NQAS प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जिसमें सिवनी जिले के हिनोतिया छुई केंद्र का भी नाम शामिल है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस उपलब्धि के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी और भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर जन आरोग्य समिति की अध्यक्ष अनीता हरिनारायण सोलंकी, और क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेश सोलंकी की भी उपस्थिति रही।नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (NHSRC) दिल्ली की टीम के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने और सभी मापदंडो पर खरा उतरने पर उप स्वास्थ्य केंद्र हिनोतिया के सभी अधिकारी कर्मचारियों के कार्या को सराहा गया ।
संवाददाता देवेन्द्र ठाकुर
0 Comments