एमपी में बारिश का कहर, 10-11 जुलाई कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई जगह बाढ़ का खतरा


भोपाल सहित मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

भोपाल सहित मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। दो दिनों तक तेज बारिश की स्थिति भी बन सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी मामूली उतार चढ़ाव जारी रहेगा। इस समय मानसूनी सिस्टम के कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके चलते बारिश का सिलसिला चल रहा है। 

आज यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर भी तेज बारिश की संभावना है। 

11 जुलाई को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी और टीकमगढ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।

संवाददाता :- आशीष सोनी