Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर श्रीमद्भगवद्गीता जी के भक्तियोग के साथ किया रक्तदान

 गुरु पूर्णिमा पर श्रीमद्भगवद्गीता जी के भक्तियोग के साथ किया रक्तदान


अशोकनगर ।युगल सरकार श्रीमद्भगवद्गीता स्वाध्याय सेवा समिति अशोकनगर द्वारा  युगल सरकार मंदिर अशोकनगर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

रक्तदान करने वाले भाई बहिनों 

में 27 रक्तदाता शामिल हुए

रक्तदान ही जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इसलिए हमें अपने खून को किसी ओर की रगों में बहने का मौका देना चाहिए। हमारे शास्त्रों में कुछ प्रसंग उल्लेखित हैं जब हमारे पूर्वजों ने देहदान तक मानव जाति की रक्षार्थ की है उनमें एक प्रसंग आता है दधीचि ऋषि का।

दधीचि ऋषि एक महान वैदिक ऋषि थे, जो अपने त्याग और परोपकार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने देवताओं की भलाई के लिए अपनी हड्डियों का दान किया था, जिससे वज्र नामक एक शक्तिशाली हथियार बनाया गया था, जिसका उपयोग वृत्रासुर नामक राक्षस को मारने के लिए किया गया था। 

रक्तदान के दौरान गीता के भक्तियोग एवं रुद्राष्टक और युगल महामंत्र का समिति सदस्यों द्वारा वाचन किया गया।

समिति द्वारा योग, यज्ञ और गीता स्वाध्याय भी गांव गांव आरंभ किया जा रहा है तथा जन जन को व्यसन मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित करती है। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर धरती को हर भरा बनाने के लिए कार्य करती है।

समिति द्वारा विगत वर्ष 2024 से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान करने की शुरुआत  की गई थी। आगामी समय में भी श्री युगल सरकार श्रीमद्भगवद्गीता स्वाध्याय सेवा समिति रक्तदान शिविर आयोजित करने दृढ़ संकल्पित है। रक्तदान करने वालों में हरिओमसिंह कुशवाह, महावीरसिंह यादव,  जयमंडलसिंह, अरविन्द यादव, अभिषेक कुशवाह, रमेती रघुवंशी, दीनदयाल धवन, सुरेंद्रसिंह राणा, अरविन्द कलवार, सतपालसिंह, बंटी कुशवाह, दिनेश यादव, महेन्द्रसिंह, रघुवंशी, रश्मि रघुवंशी, दाखा यादव, रामबली यादव, बलराम यादव, धर्मेन्द्र रघुवंशी, शशी रघुवंशी, जूली यादव, शिवप्रताप यादव, कपिल रघुवंशी, बलवीरसिंह यादव, दीवानसिंह यादव, सुयशसिंह रघुवंशी, संजयसिंह यादव व राहुल यादव ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अर्जुनसिंह, मनेंद्रसिंह,रमनसिंह,राजेंद्रसिंह, धनपाल,नेपालसिंह, लालारामसिंह, अंजु यादव व शासकीय चिकत्सालय लैब टेक्नीशियन आकाश ओझा, संदीपधर द्विवेदी, गोलु जाटव रक्तदान सम्पन्न कराया।


संवाददाता अवधेश दांगी 

Post a Comment

0 Comments