मोहन के राज में खाट पर स्वास्थ्य व्ययवस्था सड़क न होने से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा पैदल

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में खाट पर सरकारी सिस्टम वाली कहावत चिरतार्थ होते दिखी है। पक्की सड़क नहीं होने की वजह से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा। गर्भवती महिला को कई किलोमीटर स्ट्रेचर पर पैदल लेकर चलना पड़ा। कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से गर्भवती महिला को लेकर मुख्य सड़क तक ग्रामीण पहुंचे।