मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 25 लाख पार: सागर अव्वल, भोपाल-ग्वालियर भी पीछे नहीं, विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में हुआ खुलासा
सबसे ज्यादा 10 लाख ओबीसी वर्ग के बेरोजगार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगार 25 लाख 68 हजार हैं, इसमें सबसे ज्यादा 10 लाख ओबीसी वर्ग के बेरोजगार हैं। एससी वर्ग में 4 लाख 69 हजार, वहीं एसटी वर्ग में 4 लाख 18 हजार रजिस्टर्ड बेरोजगार है। सामान्य वर्ग में 6 लाख 34 हजार बेरोजगार हैं। सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा के रुप में रोजगार पोर्टल रजिस्टर किया है। इसे विशेष तौर पर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बनाया गया है। सरकार बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी युवा कहती है।
कौशल विकास और रोजगार विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में हालांकि पिछले कुछ महीनों में 0.56 प्रतिशत की कमी आई है। बेरोजगारी घटने के बावजूद 48 हजार 624 बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य के कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के अनुसार, राज्य में बेरोजगारों की संख्या घटने के बावजूद, 48 हजार 624 बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह संख्या दिसंबर 2024 में बढ़ी थी। वहीं, मई 2024 में बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 से बढ़कर 26 लाख 17 हजार 945 हो गई थी।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments