Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बारिश का कहर जारी उफनते नाले में बही गर्भवती महिला, तलाश में जुटी प्रशासन और SDRF की टीम

 बारिश का कहर जारी उफनते नाले में बही गर्भवती महिला, तलाश में जुटी प्रशासन और SDRF की टीम 


 मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले 15 घंटो से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच देवरी में एक गर्भवती महिला उफनते हुए नाले में बह गयी है, जिसकी तलाश की जा रही है। सागर कलेक्टर संदीप जी आर भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा करते हुए राहतगढ़ पहुंचे जहां बीना नदी के पानी मे डूबे गावो का निरीक्षण कर राहत के इंतजाम देखे। 

तेज बहाव के बाद भी जोखिम में डाली जान 

देवरी में हुई घटना में रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी होने के बावजूद बाइक से पार करते समय एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला तेज बहाव में बह गई है जिसका शाम तक कोई पता नहीं चल सका है। महिला की तलाश में अब SDRF की टीम भी जुट गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार संजयनगर स्थित रामघाट मंदिर में नाग पंचमी पर पूजन के लिए आए दशरथ साहू और उनकी पत्नी वंदना साहू 22 साल एवं 22 वर्षीय ननद तीनों पूजन करके बाइक से वापस कल्पधाम कालोनी वापस लौट रहे थे। तभी पुल पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव आने से बाइक फिसल गई और गर्भवती वंदना साहू नाले में बह गई।

SDRF कर रही महिला की तलाश 

मौके पर मौजूद लखन जाटव एवं रिजवान खान बचाने के लिए नदी में कूदें और बड़ी देर तक महिला की तलाश की लेकिन बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दो किलोमीटर तक कहीं भी महिला का पता नहीं चला सका। सूचना मिलने पर एसडीएम मुनब्बर खान ,एसडीओपी शशिकांत सरयाम ,तहसीलदार  प्रीति रानी चौरसिया,थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रामघाट नाले के आसपास महिला की तलाशी की। लेकिन बाढ़ अधिक होने के कारण महिला का कोई पता नहीं चल सका। SDRF की टीम ने अब मोर्चा संभाला है और महिला की तलाश शुरू कर दी है।

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments