Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आवकारी एक्ट के तहत 3 आरोपियों पर मामला दर्ज ग्रामीणों कहा यहां नहीं बिकेगी शराब

 आवकारी एक्ट के तहत 3 आरोपियों पर मामला दर्ज ग्रामीणों कहा यहां नहीं बिकेगी शराब


सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर गांव की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री रोकने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे महिलाओं सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वाले तीन लोगों पर को पुलिस के हवाले किया।

दरअसल, गिरवर गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री जोरों पर थी। गांव के कुछ लोग मिलकर पूरे गांव को नशे की लत लगा रहे थे। महिलाओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस व प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।मंगलवार को महिलाओं ने अवैध शराब बेचने के ठिकानों पर पहुंचकर आरोपियों को खदेड़ा और पुलिस को सूचना दे दी।अवैध शराब बेचने वाले तीन युवक वहां से भागे लेकिन महिलाएं पीछा करती रहीं। महिलाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।इस बीच पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इस बीच शराब की बोतलें भी आरोपियों के ठिकानों से जब्त कर उन्हें पुलिस को सौंपी गई...


गांव में नहीं बिकने देंगे शराब

सानौधा थाने पहुंची महिलाओं ने कहा कि वे गांव में अवैध शराब नहीं बिकने देंगी। नशे की लत के कारण उनके पुरुष सदस्य कभी मंगलसूत्र बेच रहे हैं तो कभी गृहस्थी के बर्तन। शराबखोरी से गांव के लोग बीमार भी हो रहे हैं, ऐसे में परिवार गहरे संकट में हैं। हमने आज संकल्प लिया था कि चाय भी तभी पिएंगे जब गांव में अवैध शराब बेचने वाले इन आरोपियों को पुलिस के हवाले करेंगे।

तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

सानौधा पुलिस ने आरोपी जयकुमार कुर्मी, मुन्ना खान और राजू पुत्र धनीराम पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उनके पास से 23-23 पाव देसी शराब जब्त की है। महिलाओं ने पुलिस को अवैध शराब को लेकर ज्ञापन भी दिया है। इस दौरान सरपंच रमेश कुर्मी, उप सरपंच तुलसीराम कुर्मी, ममता कुर्मी, किरण कुर्मी, रामभजन, संदीप, शैलेंद्र दुबे, अभिषेक कुर्मी, सोनू कुर्मी, नन्नू कुमी, नीलेश कुर्मी और अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

संवाददाता :- रविन्द्र दांगी 

Post a Comment

0 Comments