Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नदी में बही गर्भवती का शव तीसरे दिन घटनास्थल से 5 किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला

 

नदी में बही गर्भवती का शव तीसरे दिन घटनास्थल से 5 किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला




नाग पंचमी पर्व पर रामघाट नदी में पुल पार करते समय बही 26 साल की एक गर्भवती महिला का शव तीसरे दिन मिला। घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पचासिया के पास सुखचैन नदी के किनारे झाड़ियां में फंसा मिला।
दरअसल कल्पधाम कॉलोनी के दशरथ साहू की पत्नी वंदना 26 साल, 5 माह की गर्भवती थी और ननद कविता साहू के साथ नाग पंचमी पर्व पर रामघाट मंदिर में पूजा करने गई थी। लौटते समय रामघाट नदी के छोटे पुल पर बाढ़ के पानी के बीच बाइक से पुल पार करते समय नदी में बह गई थी। स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने पिछले दो दिन से लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

झाड़ियां में फंसा शव दिखा

कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम देवरी पहुंची, गुरुवार के सुबह 6 बजे से 30 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने रामघाट नदी से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम पचासिया के पास झाड़ियां में शव दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद एसडीएम मुनव्वर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया वहां पहुंचे। सुखचैन नदी के किनारे झाड़ियां में फंसी लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाददाता :-आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments