प्रधानमंत्री मोदी से मिले एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवः दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की है। दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों के अलावा राज्य के विभिन्न मुदों पर चर्चा हुई है।
पीएम से मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, “हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। भारत सरकार के मंत्री अलग-अलग प्रकार से हमें प्रोत्साहन देते हैं। हम उनकी मदद से सरकार में अच्छे काम करते हैं। हमें उनके साथ समन्वय बनाए रखना है और मैं इसी के लिए यहां हूं”।
0 Comments