बिना नंबर और टीपी का मेडिकल कॉलेज के बगल में 8 घंटे से खड़ा है रेत से भरा हाईवा वाहन
खनिज अमले के संरक्षण में सरकार को लगाया जा रहा राजस्व चूना
जिले में रेत का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। खनिज एवं पुलिस विभाग के अमले का रेत कारोबारी एवं ठेकेदार को संरक्षण मिला हुआ है। यह बात जग जाहिर है।
ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। जहां करीब 8 घंटे से मेडिकल कॉलेज नौगढ़ के बगल में एक बिना नंबर का हाईवा वाहन रेत लोड कर खड़ा है। चालक के अनुसार वाहन में टीपी नही है। रेत कहां से लाया जा रहा है और कहां खपाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन यह रेत अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में रेत का अवैध कारोबार जोरों से चल रहा है। हालांकि बारिश के चलते नदियों में पानी भर जाने से अवैध उत्खनन एवं परिवहन बंद है। लेकिन जहां रेत का भंडारण ठेकेदार के द्वारा किया गया है, वहां बगैर टीपी के कई वाहनों से रेत बेची जा रही है। आज मेडिकल कॉलेज नौगढ़ के बगल में सुबह से एक बिना नंबर का हाईवा वाहन खड़ा हुआ है। जब मीडिया कर्मी पड़ताल करने पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि हाईवा वाहन में बालू है, लेकिन बिना टीपी के कहीं बेचने जा रहा था, उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि अभी पुलिस माजन मोड़ पर खड़ी है, हो सकता है की पकड़ ले, इसलिए सूर्य देवता के ओझल होने का इंतजार किया जा रहा था और जैसे ही ओझल होता रेता को कहीं ले जाकर बिक्री कर देते हैं। हालांकि ठेकेदार को मालूम है कि कहां पर रेता बेचना था, जब मीडिया कर्मी चालक से पूछतांछ करने लगे तो चौकाने वाला मामला सामने आने लगा है। चालक ने यहां तक बताया कि रेत बगैर टीपी के एक नहीं दिन भर में कई गाड़ियों से सप्लाई की जाती है । इसमें ठेकेदार के साथ-साथ खनिज विभाग का संरक्षण मिला हुआ है। यहां बता दें कि खनिज अधिकारी खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। अधिकांश इस समय इसी पर खनिज अधिकारी का फोकस दिख रहा है। जिसको लेकर चर्चाओं की बाजार गरम है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments