तेंदुआ गांव में पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की,सरकारी जमीन को खाली करने पहुंचा था प्रशासन
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ में औद्योगिक कंपनी ईएमएमआरएल के लिए सरकारी जमीन को खाली करने आज दिन मंगलवार को एसडीएम देवसर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था। जहां दशकों से निवासरत सैकड़ो ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध करते हुए एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिए। यहां तक की पुलिस एवं आम जनों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई।
जानकारी के अनुसार आज दिन मंगलवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में बरगवां थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस बल को देखते ही ग्रामीण लामबंद होकर एकत्रित होते हुए पुलिस एवं प्रशासन के पहुंचने का कारण पूछने लगे। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि तेंदुआ गांव के सरकारी जमीन पर सैकड़ो लोगों ने कब्जा करते हुए अवैध तरीके से निर्माण कर लिया। कलेक्टर के निर्देश पर उक्त जमीन को खाली करा कर संबंधित औद्योगिक कंपनी को सौंपना है, इस वजह से प्रशासन एवं पुलिस यहां आई हुई है। एसडीएम के उक्त बातों को सुनकर ग्रामीण भड़क गये और कहने लगे कि यहां 7 दशक के अधिक समय से यहां लोग घर बनाकर जीवको उपार्जन कर रहे हैं। इस भरी बरसात में ग्रामीण कहां जाएं और अब जब कंपनी आई है, तब सरकार और प्रशासन गरीबों को उजाड़ने में लगी हुई है। इसी बात पर ग्रामीण पुलिस के साथ-साथ एसडीएम अखिलेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिए, तनाव की स्थिति बनने लगी, यहां तक की पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की, कहा-सुनी व तूतू-मैंमैं होने लगी। ग्रामीणों के लामबंद होते देख अंतत: प्रशासन बैक फुट पर आ गया। आरोप लगाया जा रहा है कि एसडीएम एवं पुलिस कंपनी के हक में अपनी पूरी ताकत लगा दिया है। इस घनघोर बारिश के सीजन में जिन गरीबों के घर उजाड़़े जाएंगे, वह कहां जाएंगे । हालांकि इसका जवाब एसडीएम भी नहीं दे पाए। चर्चा है कि एसडीएम अखिलेश सिंह ग्रामीणों को संतुष्ट करने में असफल साबित हुये हंै। भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण मौजूद हैं। एसडीएम और पुलिस अधिकारी एक साथ ग्रामीणों के बीच बात सुलह कराने में लग गए हैं।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments