कोतवाली से चन्द कदम दूर चोरों ने बोला धाबा,शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें, रात्रि गस्त पर खड़े हो रहे सवाल
जिले के बैढ़न कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कॉलेज चौराहे के पास संचालित एक चाय-पान की दुकान पर बीते शनिवार की रात 1:19 बजे दो चोरों ने सिगरेट, गुटखा और गैस सिलेंडर सहित डेढ़ हजार रुपए के चिल्लर चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसका वीडियो आज दिन रविवार को सामने आया है। जहां पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ि़त दुकानदार निलेश कुमार गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है, सीसीटीव्ही में दिख रहा है कि शनिवार की रात 1 बजे ठेला लेकर दो चोर दुकान के सामने पहुंचते हैं और दुकान में चुकी सुरक्षा के लिहाज से कुछ नहीं था, वहां सिर्फ पन्नी लगी हुई थी। उसे उठाकर के दोनों ही चोर दुकान में घुसते हैं, वहां रखे सिगरेट के पैकेट-पान मसाला के पैकेट काउंटर पर रखी चिल्लर और दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर बड़े ही आराम से उठाते हुये एक बोरी में भरते हैं और 7 मिनट 27 सेकंड तक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही चोर चुराया हुआ सामान ठेले पर लादकर बड़े ही आराम से चले जाते हैं। इस 7 मिनट के दौरान बाहर लगे सीसीटीव्ही में यह दिख रहा है कि वहां किसी भी तरह से कोई हलचल नहीं हुई, ना ही पुलिस की रात्रि कालीन गस्त की कोई गाड़ी गुजरी। चोर बड़े ही आराम से अपने काम को अंजाम दे रहे थे, बेफिक्र होकर इस मामले में बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश की जा रही है, चोर गुटखा सिगरेट सहित खाने पीने की कुछ चीज और दो सिलेंडर लेकर गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शहर के बीचों-बीच हुई इस चोरी ने यह तो साबित कर दिया है कि चोर पुलिस से ज्यादा चुस्त है। इधर बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुख्य मार्ग में हुई चोरी की घटना से पुलिस के रात्रि गस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही वजह है कि चोर सरेआम मुख्य चौराहे पर खेरी की घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नही लगती।
शहर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें
शहर में लंबे समय से बाइक चोर सहित छुटपुट चोर गिरोह सक्रिय हैं। पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बाइक चोरी की वारदात सहित घरों और दुकानों में इजाफा हुआ है। कई चोरी की गई बाइकों को पुलिस अब तक नहीं जप्त कर पाई है। हालत यह है कि किराएदार सहित घरों के लोग जरूरी कार्यक्रमों में भी घर छोड़ने से डरते हैं। लोगों को डर बना रहता है कि यदि घर में नहीं रहे तो कहीं उनके घर चोरी ना हो जाए। शहर में एसे कई इलाके है, जहां से बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस अधिकारी द्वारा रात्रि कालीन गस्ती में ढिलाई के कारण चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहे है।
पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा
फरियादी नीलेश गुप्ता निवासी बिलौंजी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला। जहां पुलिस को आरोपी छोटू गुप्ता अपने साथी रितेश दास के साथ चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमाण्ड पर लेते हुये पूछताछ की। जहां चोरों ने चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। वही आरोपियों के कब्जे से स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर ट्राली, 2 गैस सिलेंडर, सिगरेट, गुटखा सहित नगद राशि जप्त की गई। वही पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछतांछ के दौरान आरोपियों ने पिछले दिनों गनियारी मेन रोड से चोरी हुये स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी करने की बात को भी स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि ट्रैक्टर का पेट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसे पुरानी जिला अस्पताल बैढ़न के पास चीरघर के पास छोड़ दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments