झांसी-टीकमगढ़ मार्ग पर जानलेवा सफर, बसों की छतों पर बैठकर कर रहे लोग यात्रा, प्रशासन बेखबर
टीकमगढ़ /निवाड़ी पृथ्वीपुर।।झांसी-टीकमगढ़ मार्ग पर चलने वाली बसों में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि यात्री बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। यह नजारा अब आम हो चला है, जिससे यात्रियों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती है।भीड़भाड़ के चलते यात्री बस के अंदर जगह न मिलने पर बस की छतों पर चढ़ जाते हैं और इस खतरनाक तरीके से लंबा सफर तय करते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ आरटीओ और परिवहन विभाग की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की जानलेवा यात्रा पर रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही बस चालकों और संचालकों को सख्त हिदायत दी जानी चाहिए कि वे किसी भी यात्री को बस की छत पर बैठने की अनुमति न दें। यदि कोई इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल चालानी कार्रवाई की जाए। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments