Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गर्भवती महिलाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनसी शिविर का आयोजन

गर्भवती महिलाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनसी शिविर का आयोजन 


पलेरा।। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएनसी शिविर के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ नेहा चौरसिया, डॉ अंकित राजपूत, डॉ महेंद्र पटेल, डॉ मुकेश साहू एमबीबीएस डॉक्टरों समेत एएनएम स्टाफ नर्सो ने बेहतर सेवाएं प्रदान कीं। जिनमें गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की नियमित जांच, आवश्यक टीकाकरण, और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श शामिल थे, जिससे माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। शिविर के  दौरान डॉक्टरों द्वारा महिलाओं के हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन सहित अन्य जांच किए गए। इसके साथ ही खाने के लिए कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन बी कांप्लेक्स की गोलियां दी गई।  डॉक्टरों के द्वार सभी महिलाओं को सलाह दिया गया कि गर्भावस्था में भारी वजन नहीं उठाए। पौष्टिक भोजन हरे साग सब्जी ,फल, दूध, इत्यादि का सेवन करें। स्वास्थ्य केंद्र में महीने में दो बार लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में अवश्य आएं एवं अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं ।जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होगा। इसके अलावा प्रसव अपने नजदीकी किसी भी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में ही कराएं । गांव के निजी झोलाछाप डॉक्टर के फिराक में नहीं रहे। डॉक्टर्स ने बताया कि इससे जच्चा एवं बच्चा दोनों को नुकसान हो सकता है। वही स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने से सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य लाभ की सुविधाएं भी उन्हें मिलेगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विकासखंड अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतो, गांवो, टोलो,  से गर्भवती माताओ को चिन्हित कर  शिविर में लाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई। एमबीबीएस  डॉक्टर अंकित राजपूत,डॉक्टर महेंद्र पटेल एवं डॉ मुकेश साहू ने बताया कि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अशिक्षित होने के कारण सही समय पर दवाइयां नहीं लेती हैं जिसके कारण उनमें खून की कमी एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि एएनसी शिविर के दौरान सभी महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित साफ-सफाई एवं समय से दवाइयां लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा कुछ अनुपस्थित आशा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति के चलते गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं हो पाई, जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा के बी.एम.ओ. डॉक्टर अजय गुप्ता ने अनुपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को अगले कैंप में लाने उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments