चार दिन से अंधेरे में गोरबी वासी, परेशान उपभोक्ता शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
एमपीईबी स्टेशन बरगवां क्षेत्र के गोरबी बाजार में चार दिन से बिजली व्यवस्था बे पटरी है। चार दिन से बिजली नहीं होने के चलते आम उपभोक्ता हलकान हो चुका है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं।
आलम यह है कि गोरबी बाजार में तकरीबन 4 दिन से बिजली व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है। बताया जाता है कि चार दिन से बिजली नहीं होने के चलते आम उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार हो गया है। जबकि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और उमस भरी गर्मी जीना दुश्वार कर दिया है। किसी तरीके से तो दिन गुजर जा रहा है, लेकिन राते नहीं गुजर रही है। बिजली गुल होने के चलते रात के अंधेरे में हमेशा डर सताए रहता है कि कहीं जहरीले कीड़े-मकोड़े घरों में प्रवेश न कर जाएं और कोई अनहोनी हो जाए। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को कई बार सूचना दे चुके हैं और वही 1912 पर भी सूचना दी है, लेकिन चार दिन से बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधरवाने में बिजली विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आखिर बिजली कहां से फाल्ट है, क्या अड़चने आई है, कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। ऐसे में आम उपभोक्ता बिजली विभाग के इस कार्य प्रणाली से काफी आक्रोश में है।
1912 महज बन गई खानापूर्ति
बिजली विभाग कि शिकायत के लिए म.प्र. सरकार 1912 टोल फ्री नंबर जारी किया है, ताकि आम उपभोक्ता अपनी शिकायत सीधे दर्ज करा कर उसका निराकरण करवा सके। लेकिन यह टोल फ्री नंबर अब सिर्फ महज खाना पूर्ति तक सीमित होकर रह गया है। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से हजारों शिकायत पड़ी रहती है। लेकिन उन शिकायतों का निराकरण नहीं हो पता है। नहीं समाधान की सूचना दी जाती है और शिकायत को क्लोज कर दिया जाता है ।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments