माता पिता को मिली बेटे की लाश बहु अपने दोनों बच्चों को लेकर हुई फरार
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मध्य रात्रि घटना के समय लगभग 1 बजे एक महिला एक पुरुष ओर 2 बच्चों के साथ गांव के सी सी टीवी केमरे में पैदल जाती देखी गई मचा हड़कंप
पन्ना_ दिल दहला देने वाला मामला पन्ना जिला से सामने आया है रात में सभी परिवार के सदस्य अपने अपने कमरों में सोए सुबह जैसे ही माता पिता उठे प्रतिदिन की तरह अपने कार्यों को करते हुए जब बहुत देर हो गई तो देखा बेटा बहु बच्चे अभी तक नहीं उठे वृद्ध माता ने जैसे ही जाकर देखा कमरे में बेटे की खून से भिड़ी मृत अवस्था में चार पाई पर मिली लाश बहु और दोनों बच्चे फरार थे, देखते ही चिल्लाई पति सहित आस पास से गांव वाले हुए इकठ्ठे घटना की जानकारी डायल 100 एवं नजदीकी पुलिस थाना रैपुरा को दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रैपुरा संतोष कुमार यादव पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया घटना स्थल में लगभग 4 से 5 घंटे तक जांच की एवं घटना से जुड़े आवश्यक जानकारी जुटाई उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम एवं अन्य कार्यवाही उपरांत परिजन लगभग रात्रि 9 बजे ग्रह ग्राम बघवार कला पहुंचे मामला पन्ना जिले के थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम बघवार कला का हे परिजनों के अनुसार मृतक नन्नू पिता मुन्ना लाल सोनी ने लगभग पिछले डेढ़ महीने पहले ही अर्चना सोनी से शादी की थी अर्चना सोनी के दोनों बच्चे परिवार के साथ रह रहे थे
इनका कहना हे
मौके स्थल से कोई भारी औजार प्राप्त हुआ हे जिससे सर में छोट सहित अन्य हत्या का कारण हो सकता हे मुख्य मार्गो के सी सी टीवी की मदद से पुलिस जांच में जुटी महिला बच्चों के मिलने से ओर चीजे स्पष्ट होंगी _
प्रभारी SDOP पवई
संवाददाता : लखन साहू
0 Comments