आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन के नई कार्यकारणी के गठन बाद ही जिला कार्यकारिणी शक्रिय मोड में आ गई है , कार्यकर्ताओं के हित और न्याय की लड़ाई बड़े ही जोर शोर से लड़ी जाने लगी है,आज संगठन की जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को कई विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा जिनमें कुछ मुख्य बिंदु निम्नवत रहे -
1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को एक नीति बनाकर नियमित किया जाए।
2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को न्यूनतम पेंशन स्कीम का लाभ दिलाया जाए।
3 जिन आंगनबाड़ी को 10 वर्ष से अनुभव है और कार्य में दक्षता रखती है तो उन्हें पर्यवेक्षक में पदोन्नत किया जाए।
4 आंगनबाड़ी और सहायिका को विभाग के अलावा किसी अन्य कार्य में न लगाया जाए।
5 आंगनबाड़ी और सहायिका को अन्य विभाग की नियुक्ति में अतिरिक्त अंक का प्रावधान किया जाए।
6 मध्य प्रदेश में कम से कम 18 वर्ष से एक ही आहार दिया जा रहा उसमें कुछ बदलाव करके अन्य पौष्टिक आहार प्रदान कराया जाए।
7 पोषण टेकर ऐप में फेस कैप्चर के माध्यम से पोषण आहार वितरण प्रणाली को बंद कराया जाए क्योंकि इसमें कई तरह की तकनीकी समस्या आ रही है।
8 महिला एवं बाल विकास विभाग के तरफ जो मोबाइल फोन दिए गए है उनमें स्टोरेज क्षमता है जिसके वजह से व्यक्तिगत मोबाइल का उपयोग करना होता है तो उसके लिए रिचार्ज या फिर वाईफाई की उचित व्यवस्था कराई जाए ।
9 पूर्व में दिए गए अधिकांश मोबाइल खराब हो चुके है उसके लिए नए मोबाइल उपलब्ध या फिर उचित राशि उपलब्ध कराई जाए।।
10 आंगनबाड़ी और सहायिका के सेवा निवृत्त बाद जो राशि का भुगतान किया जाता है वह राशि कार्यकर्ता के मृत्यु बाद भुगतान हो।
संगठन का ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष सुशीला सिंह, जिला सचिव नीलम शर्मा, प्रदेश मंत्री रीता रवानी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments