लिधौरा में पहली ही बारिश से लोगों के घरों में भरा पानी वार्ड पार्षद एवं नगरीय प्रशासन कुंभकरण की नींद मे सो रहें हैं
लिधौरा बारिश से नगर परिषद लिधौरा की खुली पोल नाली एवं नालों पर अतिक्रमण होने से लोगों के घरों में भरा बारिश का पानी वार्ड पार्षद एवं नगरीय प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं ।नगर परिषद लिधौरा के वार्ड क्रमांक 7 में गायत्री कॉलोनी में आज सुबह से तेज बारिश से कई लोगों के मकानों में पानी भर गया हजारों रुपए का नुकसान हो गया क्योंकि गायत्री कॉलोनी में वनी नाली एवं नालों पर अतिक्रमण होने के कारण और साफ सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है इससे बारिश का पानी मकानों में भर गया है क्योंकि शासन प्रशासन के नुमाइंदे ही शासन की योजनाओं को धराशाही करने में लगे हुए हैं इससे आम लोगों को नगर की आ व्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है नगरीय प्रशासन कोई बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहें है ।
इनका कहना है
नगर परिषद सीएमओ ने कहा कि पानी रुक जाने के बाद जेसीबी बुलवाकर पानी की निकासी करवाते हैं आगे चलकर अतिक्रमण हटवाने की भी कार्यवाही की जाएगी_____नगर परिषद सीएमओ लिधौरा
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments