Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने पदयात्रा पर निकले आदित्य पटेरिया कान्हीवाडा पहुंचने पर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं समाजसेवियों ने किया स्वागत

 गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने पदयात्रा पर निकले आदित्य पटेरिया, कान्हीवाडा पहुंचने पर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं समाजसेवियों ने किया स्वागत


 गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से  जनजागरण यात्रा पर निकले गौभक्त आदित्य पटेरिया की पदयात्रा सोमवार को कान्हीवाडा पहुंची। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समाजसेवियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


श्री पटेरिया ने बताया कि यह पदयात्रा हनुमान भक्तों की नगरी उज्जैन से शुरू हुई है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज में गौमाता के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रमाता के सम्मान की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 84 लाख गायें बेसहारा हैं, जिन्हें सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता है। यदि केंद्र सरकार द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाता है, तो इनके लिए ठोस नीति बनेगी और इनके जीवन की रक्षा हो सकेगी।


उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों में जनजागरण कर लोगों को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 2500 किमी से अधिक की पदयात्रा की जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर उन्हें विरोध और हमलों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वे अपने संकल्प से पीछे नहीं हटे।


पदयात्रा के कान्हीवाडा आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह में बजरंग दल के पदाधिकारी, गौसेवक, ग्रामीणजन तथा युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वक्ताओं ने गौमाता के संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार से ठोस कानून की मांग की।

संवाददाता : देवेन्द्र ठाकुर

Post a Comment

0 Comments