Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाढ़ अपदा प्रबंध में लगे अधिकारी कर्मचारी हर समय अलर्ट मोड पर रहे

 बाढ़ अपदा प्रबंध में लगे अधिकारी कर्मचारी हर समय अलर्ट मोड पर रहे



सिंगरौली -  सिंगरौली जिले मे लगातार हो रही बर्षा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने आपदा प्रबंधन दलो को निर्देश दिए है कि लगातार जल भराव वाले क्षेत्रो की मानीटरिंग करते रहे है। ताकि जिले में जल भराव बाढ़ के कारण कोई अप्रिय घटना घटिन न होने पाये। उन्होने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि राजस्व एवं पुलिस दल संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर लगातार चिन्हित जल भराव क्षेत्रो की सूचना से हर समय अपडेट रहे। अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखे। 

  कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी चितरंगी को निर्देश दिए है कि सोन नदी के बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्र के हर समय की जानकारी रखे बाढ़ से प्रभावित होने वाले गावो में हर पल निगरानी बनाये रखे। जहा पर बाढ़ आने की संभावना है ऐसे स्थलो पर निवास करने वाले नागरिको को पहले से ही चिन्हित सुरंक्षित स्थानो पर ले जाने की व्यवस्था बनाकर रखे। उन्होने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिस का आरेंज अलर्ट जारी किया गया कि बाढ़ अपदा प्रबंध में लगे अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में भी नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र के जल भराव वाले प्रभावित स्थलो की लगातार मानीटरिंग कराते रहे। नाले नालियो को उचित साफ सफाई कराये ताकि कही पर भी जल भराव कि स्थिति निर्मित न होने पाये।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments