मोरवा पुलिस की कार्यवाही खदान से ड्रगलाइन का कापर केबल काटने वाला कबाड़ गिरोह गिरफ्तार
बीते दिनों एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में ड्रगलाइन की केबल काटकर चोरी करने का दुस्साहस करने वाले कबाड़ गिरोह के 5 सदस्यों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इन्हीं कबाड़ियों ने खदान में एक अन्य चोरी के दौरान वहां ड्यूटी पर मुस्तैद सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर उसे पूरी तरह घायल कर दिया था, इसमें उसकी एक आंख पूरी तरह खराब हो गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रमेशचन्द्र उपाध्याय सिक्योरिटी एजेंसी कैम्प दुद्धिचुआ ने रिपोर्ट किया था कि कबाड़ियों ने ज्योति ड्रग लाइन का 40 मी. कापर केबल काट लिया गया है। जिसपर मोरवा पुलिस ने अज्ञात कबाड़ियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
वहीं एक अन्य फरियादी श्रीराम कश्यप बीते 6 अप्रैल को सावल नम्बर 14 पर ड्यूटी पर था, तभी कबाड़ियों ने आकर खदान के अंदर धारदार हथियार से मारकर सर से लेकर एक आंख तक फोड़ दिया था। जिसपर सूचना के बाद 28 अप्रैल को पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) बीएनएस कायम किया और मेडिकल रिपोर्ट पर धारा 117(2), 117(3), 118(2), 3(5) बीएनएस बढ़ाकर अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश की जाने लगी। एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा यूपी सिंह द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। बीते दिन बुधवार को मोरवा पुलिस को सूचना मिली की कुछ कबाड़ी पुन: इकठ्ठा हुये हैं, जहां पुरानी घटनाओं में शामिल थे। मुखबिर के सूचना के आधार पर मोरवा पुलिस द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी राजेश साकेत उम्र 32 निवासी बगदरी, लालजी साकेत उम्र 33 वर्ष निवासी डाला, बाबूलाल सिंह गोड़ उम्र 38 वर्ष निवासी पिड़रिया, छोटू उर्फ हरिश्चंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी अजगुढ़ हाल बदिया मोहल्ला, भाईलाल सिंह गोंड उम्र 27 वर्ष निवासी सगनरा के हैं। सभी पाचों कबाड़ियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिन्होंने अपराध करना कबूल किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल एक सुरक्षागार्ड जो इनकी गिरफ्तारी के बाद से फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उनि एनपी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, संजीत सिंह, संतोष सिंह, उमेश अग्निहोत्री, सुनील दुबे, पिन्टू राय, प्रआर पतरंग सिंह, अर्जुन सिंह, अजीत सिंह, विवेक सिंह, आर दशरथ मांझी एवं साइबर सेल बैढ़न से प्रशांत केशरी एवं नंदकिशोर की सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments