Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अर्द्धविकसित नवजात शिशु के शव को नोचता रहा कुत्ता जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर परिसर का मामला, मचा हड़कंप, जांच कराने में जुटा स्वास्थ्य अमला

 अर्द्धविकसित नवजात शिशु के शव को नोचता रहा कुत्ता

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर परिसर का मामला, मचा हड़कंप, जांच कराने में जुटा स्वास्थ्य अमला 

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर परिसर में एक 4-5 महीने के अर्द्धविकसित नवजात शिशु का शव को एक कुत्ता नोचकर खा रहा था। जब लोगों की नजरें कुत्ते और शव पर पड़ी तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पंकज सिंह पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मरर्च्यूरी में रखा दिया था। 

जानकारी के मुताबिक आज दिन गुरूवार की दोपहर बाद जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर परिसर में एक चार-पॉच महीने का नवजात शिशु लड़की का शव को कुत्ता नोच-नोच कर खा रहा था। शव कपड़े से लपेटा हुआ था। जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो तत्काल सीएमएचओ की दी गई। जहां मौके से पहुंच सीएमएचओ ने डॉ. बालेन्दु के साथ शव को ले जाकर मरर्च्यूरी में रखाते हुये कोतवाली पुलिस को सूचना दे दिया। इधर सूत्र बताते हैं कि सीएमएचओ ने खोजबीन भी करना शुरू कर दिया है कि आखिरकार शव 4-5 महीने का है और अर्द्धविकसित है। साथ ही 24 से 48 घंटे के बीच का है। वही सीएमएचओ ने लेवर प्रसव वार्ड, गहन शिशु चिकित्सा केन्द्र में पहुचकर रजिस्टर को खंगालते हुये पूछतांछ की। इस दौरान सीसीटीव्ही कैैमरे से देखा कि अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सिजन गैस प्लांट की ओर से कुत्ता लेकर आ रहा था। अब संभवत: जताई जा रही है कि किसी प्राईवेट क्लिनिक नर्सिंग होम में प्रसव कराकर एक सोची समझी रणनीति के तहत अस्पताल परिसर के तरफ फेंक दिया। ताकि किसी को शक न हो। फिलहाल स्वास्थ्य अमला उक्त मामले की जांच पड़ताल में लगा हुआ है। 

इनका कहना

4-5 महीने का एक अर्द्धविकसित शिशु का शव मिला हुआ है। अस्पताल का नही है। संभवत: 24 से 48 घंटे के बीच का है। शव को मरच्यूरी में रखाते हुये कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया है।

डॉ. पंकज सिंह

प्रभारी सीएमएचओ, सिंगरौली

संवाददता :- आशीष सोनी 


Post a Comment

0 Comments