Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वंदे मातरम के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगतों-पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, संसदीय कार्य मंत्री ने सावन की दी बधाई

 

वंदे मातरम के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगतों-पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, संसदीय कार्य मंत्री ने सावन की दी बधाई


मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। वंदे मातरम के गान के साथ सदन की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को सावन की बधाई दी। विधानसभा सचिवालय के ड्रेस कोड को लेकर कहा कि धीरे धीरे संसद की परंपरा को लागू किया जा रहा है।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया। दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। विधानसभा के पूर्व सदस्यों गुजरात के पूर्व सीएम विजय कुमार रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी समेत पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई

हेमंत खंडेलवाल की सीट में बदलाव

बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा में बैठक व्यवस्था में उनकी सीट को लेकर बदलाव किया गया है। खंडेलवाल को अब पहली पंक्ति में स्थान दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कुर्सी क्रमांक 46 पर बैठ हैं।

विधायकों ने पूछे 3377 सवाल

विधायकों ने 3377 सवाल पूछे है। सत्र में विधायकों ने दो हजार से ज्यादा सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए है। जबकि ऑफलाइन सवालों की संख्या 1301 है। 226 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 23 और शून्यकाल की 65 सूचनाएं विधायकों की ओर से दी गई। विधानसभा में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक के फैसले पर हंगामे के आसार है।

2 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगी, जो 8 अगस्त तक चलेगी। 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। 2 अगस्त शनिवार और 3 अगस्त रविवार को अवकाश रहेगा। इस सत्र में कई विधेयक और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments