Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ये मध्य प्रदेश है साहब: यहां है भारत का सबसे गरीब आदमी, सालाना इनकम ‘शून्य’ रुपये, सर्टिफिकेट देख रह जाएंगे हैरान

 

ये मध्य प्रदेश है साहब: यहां है भारत का सबसे गरीब आदमी, सालाना इनकम ‘शून्य’ रुपये, सर्टिफिकेट देख रह जाएंगे हैरान


मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। एक व्यक्ति को सरकार ने आधिकारिक दस्तावेज में देश का सबसे गरीब आदमी बना दिया। शून्य रुपये सालाना इनकम का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

सतना जिले की कोठी तहसील के आय प्रमाण पत्र का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि उचेहरा तहसील से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई जिससे लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, उचेहरा तहसील के अमदरी गांव के निवासी संदीप कुमार नामदेव पिता रामबहोर नामदेव को आय प्रमाण पत्र जारी हुआ। जिसमें उसकी सालाना आमदनी शून्य रुपये लिखी थी।

आय प्रमाण पत्र में परिवार की समस्त श्रोतों से इनकम शून्य रुपये सालाना दर्ज की गई है। अब सवाल ये है कि क्या किसी परिवार की वार्षिक आय शून्य रुपए होना संभव है। शून्य रुपए सालाना आय वाला परिवार अपना जीवन यापन कैसे कर रहा है ? तहसील की ओर से किस आधार पर शून्य रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। यह बात समझ से परे है। यह मामला बेहद गंभीर और उच्च स्तरीय जांच के दायरे में बताया जा रहा है।
संवाददाता :-आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments