शायद बच जाती मासूम की जान, समय पर नहीं मिला खून, बच्चे ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश के एमवाय अस्पताल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां समय पर खून न मिलने के आरोप में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। यह मामला पीथमपुर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां दो जुड़वां भाई, विकास और आकाश, घर की छत पर खेलते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था।
ड्यूटी डॉक्टर ने पिता को ब्लड बैंक से खून लाने के लिए कहा
जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान बुधवार रात को विकास की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरे बच्चे आकाश की तबीयत बिगड़ने पर ड्यूटी डॉक्टर ने पिता को ब्लड बैंक से खून लाने के लिए कहा। लेकिन खून लाने में हुई देरी के कारण आकाश ने भी दम तोड़ दिया।
इस घटना ने अस्पताल के प्रबंधन और सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर परिजनों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, और वे इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments