एमपी कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट, दिल्ली में इस दिन चयन पर होगा मंथन, जुलाई के अंत तक आएगी सूची
मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में 15 और 16 जुलाई को होने वाली एक बड़ी बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के चयन पर मंथन होगा। इस बैठक में प्रदेश के सभी ऑब्जर्वर शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि संगठन सृजन की रिपोर्ट के आधार पर हर जिले से करीब 6 नामों का पैनल तैयार किया गया है।
बता दें कि राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें नामों के पैनल पर विस्तृत चर्चा होगी। संभावित जिला अध्यक्षों को चर्चा के बाद दिल्ली बुलाया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में जिला अध्यक्षों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। यह कदम पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देने के लिए उठाया जा रहा है।
0 Comments