Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इलाज करने गए मरीज को लटका मिला ताला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहारन बंद नहीं हे कोई जिम्मेदार कर्मचारी

 इलाज करने गए मरीज को लटका मिला ताला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहारन बंद नहीं हे कोई जिम्मेदार कर्मचारी


पन्ना - जिले के शाहनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहारन की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है लंबे समय से अव्यवस्थाओं से जूझ रहे इस स्वास्थ्य केंद्र पर अब मरीजों के लिए ताले ही जवाब बनकर खड़े हैं सोमवार की सुबह इलाज कराने पहुंचे कई मरीज और उनके परिजन तब हैरान रह गए जब उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लटका देखा बताया जा रहा है कि यहाँ पदस्थ कर्मचारियों ने हाल ही में तबादला करवा लिए, जिसके बाद से अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद हैं और न ही स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं मिलते थे लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं मजबूरी में मरीजों को आसपास के अन्य रैपुरा या मोहन्द्रा अस्पताल की ओर रुख करना पड़ रहा है जिससे न केवल समय और पैसे की बर्बादी हो रही है, बल्कि गंभीर रोगियों की हालत भी बिगड़ सकती है  

ग्रामीणों की मांग -

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहाँ नए डॉक्टरों की नियुक्तियां की जाए और स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर-दर भटकना न पड़े

इनका कहना हे

वहां पदार्थ कर्मचारियों का स्थानांतरण हो गया है दो-तीन कर्मचारियों को एक-दो दिन में भेज कर व्यवस्था ठीक करवा रहा हूं _सीएमएचओ पन्ना


संवाद दाता लखन साहू

Post a Comment

0 Comments