दमोह जिले कि जबेरा पंचायत में ग्राम धंसरा के कारी मुहल्ला में नहीं मिला प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ
दमोह/जबेरा पंचायत अंतर्गत के आने वाले ग्राम मौसीपुरा,धंसरा के ग्रामीणों को आज तक किसी को नहीं मिला प्रधानमंत्री योजनाओ का लाभ। गांव के कारी मोहल्ला में आज तक एक भी शौचालय नहीं,एक भी आवास नहीं, ओर सीसी रोड नहीं, पीने के लिए पानी नहीं,
रोड नहीं, अन्य योजनाओं से वंचित हैं।ग्रामीणों ने निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष सुजान सिंह को ग्रामीणों ने बताया कि, हम लोग आज बहुत मुसीबत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हमारे गांव में किसी की यहां एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी को योजना का लाभ मिला है। गांव में अगर गर्भवती महिलाओं डिलेवरी के समय रोड तक ले जाना है। तो 2 किलोमीटर तक खटिया पर ले जाना होता है। गांव में एंबुलेंस गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती, गांव में महीनों से बंद पड़ी,नल जल योजना। ग्रामीण मेघराज सिंह, कडोरी सिंह,विजय सिंह,हेमराज,कमलेश,ओर काशीराम मौजूद रहे। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया।कि ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को तुरंत पूर्ण किया जाए,विकास की तो बड़ी बातें होती हैं,लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
संवाददाता चंदन सिंह लोधी
0 Comments