मौसम की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें और अत्यधिक बारिश की स्थिति में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय
टीकमगढ़:मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अगले 24 घंटों में टीकमगढ़, अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, गुना, जबलपुर, कटनी, निवाड़ी, राजगढ़, सागर के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बहुत भारी बारिश (115.6 मिमी - 204.4 मिमी) होने की आशंका है। कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने जिले में हो रही लगातार बारिश के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आमजन से अपील की है कि वे तेज बहाव वाली नदियों, नालों और पुलों के पास नहीं जाएं तथा पुलों पर पानी होने पर पुल पार नहीं करें।
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिले में 24 घंटे से हो रही निरंतर वर्षा एवं अगले 24 घंटो की चेतावनी के मद्देनजर बाढ़, पानी भराव और भूस्खलन जैसी संभावित प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए नागरिकों से सचेत रहने की अपील की है। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें और अत्यधिक बारिश की स्थिति में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें।नागरिकों के लिए सुझाव*बहते हुए पानी वाले स्थानों को पार करने से बचें, विशेष रूप से जहां पानी सड़क पर चढ़ गया हो। जलभराव वाले इलाकों और नालों के पास जाने से परहेज करें। वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना में खुले स्थान या पेड़ों के नीचे खड़े नहीं रहें। यदि मकान जर्जर स्थिति में है तो कृपया सुरक्षित स्थान पर शरण लें तथा इस हेतु संबधित नगरीय निकाय/ पंचायत अधिकारी से संपर्क करें। मौसम से संबंधित चेतावनियों और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें।
किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आपदा प्रबंधन हेतु आपदा एवं अतिवृष्टि प्रबंधन कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाइन नम्बर 07683-242242, पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्प लाइन नम्बर 07683-245400, कमान्डेन्ट होमगार्ड टीकमगढ़ हेल्प लाइन नम्बर 7999870411 तथा कंन्ट्रोल रूम नगर पालिका टीकमगढ़ हेल्प लाइन नम्बर 07683-242975 पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।
इसके साथ ही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने अगले 24 घंटों में जिले में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुये निर्देशित किया है कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस, होमगार्ड, पंचायत, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य आदि सभी विभाग सतर्क और तैयार रहें। कंट्रोल रूम नियमित चालू रहे और संबंधित एजेंसी के अधिकारी/कर्मचारी रात्रि में सतर्क और तैयार रहें।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments