Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जगदीप धनखड़ के बाद अब कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? रेस में कौन-कौन

                   जगदीप धनखड़ के बाद अब कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? रेस में कौन-कौन



जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। जाहिर है कि अब धनखड़ की वापसी की बची खुची उम्मीद भी खत्म हो चुकी है। संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत, उनके उत्तराधिकारी का चुनाव छह महीने के भीतर, यानी सितंबर 2025 तक पूरा करना अनिवार्य है।

यानि कि बिहार विधानसभा चुनावों के पहले यह नियुक्ति हो जानी है। जाहिर है कि बीजेपी सरकार चाहेगी कि इस अवसर का लाभ बिहार विधानसभा चुनावों में भी उठाया जाए। अगर देश में पिछले 10 सालों में संवैधानिक पदों पर हुई नियुक्तियों पर नजर डालें तो यह क्लियर हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार नियुक्तियों के लिए आधार हमेशा आगामी चुनावों को ही बनाती रही है।

बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायन सिंह और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राम नारायण ठाकुर के नाम की चर्चा चल रही है। इसके अलावा बहुत से लोग नीतीश कुमार का भी नाम ले रहे हैं। पर नीतीश कुमार शायद ही उपराष्ट्रपति के लिए तैयार हों। दूसरे उनका स्वास्थ्य राज्यसभा

के सभापति के लिए ठीक नहीं समझा जा सकता।

रामनाथ ठाकुर के उपराष्ट्रपति बनने से निसंदेह बीजेपी को आगामी चुनावों में ईबीसी कैटेगरी में पैठ बनाने में सहायता मिलेगी। पर अभी लोकसभा चुनावों के पहले ही उनके पिता को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है। इसलिए उम्मीद कम है कि रामनाथ ठाकुर के नाम

को आगे बढ़ाया जाए। इस तरह हरिवंश नारायण सिंह सबसे फिजिबल उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं। एक तो वह सहयोगी दल जेडीयू से हैं, दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय भी हैं। तीसरे राज्यसभा के उपसभापति होने के चलते उन्हें इस पद का अनुभव भी है। पर बीजेपी में शाह और मोदी युग में चीजों को समझना इतना आसान

नहीं है। जिस किसी शख्स का नाम चर्चा में आया समझो उसे वो पद नहीं मिलने वाला है। फिर भी हरवंश नारायण सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments