Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया अंबाह इकाई की बैठक संपन्न, मुरैना सम्मेलन को लेकर बनी रणनीति

 मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया अंबाह इकाई की बैठक संपन्न, मुरैना सम्मेलन को लेकर बनी रणनीति


पत्रकारों की समस्याओं, संगठनात्मक मजबूती और उनके हितों की रक्षा को लेकर मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की अम्बाह ब्लॉक इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रेस्ट हाउस परिसर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव श्याम दंडोतिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही संभागीय पदाधिकारी संतोष शर्मा, योगेश पाराशर, जिला अध्यक्ष अमन सक्सेना और जिला महासचिव विनोद तोमर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में अम्बाह इकाई के समस्त पत्रकारों ने सक्रिय भागीदारी की और अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शॉल-श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर शर्मा ने किया और आभार सुधीर आचार्य ने व्यक्त किया।

पत्रकारों की समस्याओं पर खुलकर हुई चर्चा

बैठक के दौरान पत्रकारों ने स्थानीय स्तर पर हो रही परेशानियों जैसे-सूचना के अधिकार में रुकावटें, रिपोटिंग के दौरान सुरक्षा की कमी, सरकारी दफ्तरों में पत्रकारों की उपेक्षा, और अधिकारियों द्वारा उपेक्षित

व्यवहार जैसी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इन मुद्दों पर फेडरेशन पदाधिकारियों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि संगठन हमेशा पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने के लिए तत्पर है।

वर्कशॉप की आवश्यकता पर जोर

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि आज पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है, ऐसे में पत्रकारों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की जरूरत है। ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि जमीनी पत्रकारों को कानूनी जानकारी, डिजिटल मीडिया कौशल और रिपोर्टिंग की बारीकियों से परिचित कराया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता न सिर्फ एक पेशा, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। पत्रकारों की भूमिका व्यवस्था के चौथे स्तंभ के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए उनकी सुरक्षा और अधिकारों का संरक्षण जरूरी है

संवाददाता : किशोर कुशवाहा 

Post a Comment

0 Comments