सुभाष पुरम कॉलोनी की सड़क बनी मुसीबत, मिट्टी डालने के बाद हालात और बिगड़े, दो विभागों के बीच फंसे लोग
टीकमगढ़। शहर की सुभाष पुरम कॉलोनी की सड़क की हालत इन दिनों बेहद जर्जर हो गई है, जिससे कॉलोनीवासियों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ की वजह से ना तो वाहन निकल पा रहे हैं और ना ही पैदल चलना संभव हो पा रहा है। बुधवार रात नगर पालिका द्वारा कॉलोनी में मिट्टी डलवाकर सड़क को सुधारने का प्रयास किया गया, लेकिन यह कोशिश उल्टी पड़ गई। मिट्टी डालने के बाद सड़क की हालत और खराब हो गई। जगह-जगह मिट्टी दलदल में बदल गई, जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहन फंसने लगे। वहीं राहगीरों के लिए पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं रहा। गुरुवार सुबह जब लोगों का सब्र टूट गया, तो उन्होंने वार्ड पार्षद अजय यादव को इस समस्या की जानकारी दी। पार्षद मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और सड़क पर डाली गई मिट्टी को हटवाया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकी। स्थानीय निवासी सुदीप मिश्रा ने बताया कि इस सड़क की हालत लंबे समय से खराब है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। जब भी शिकायत की जाती है, नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ लेते हैं। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन आती है, जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि कुछ साल पहले नगर पालिका ने इस सड़क पर सीसी रोड का निर्माण करवाया था। दोनों विभागों की खींचतान के चलते मरम्मत का काम अधर में लटका हुआ है और कॉलोनीवासी लगातार परेशान हो रहे हैं। इस मामले में जब नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
जनता की मांग :स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने और स्थायी रूप से सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments