संपत्तियों का नामांकन अब ऑनलाइनः ग्वालियर नगर निगम में आज से लागू हुई नई व्यवस्था, ऑफलाइन सिस्टम बंद
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक अगस्त 2025 से संपत्तियों का नामांकन अब ऑनलाइन होगा। ग्वालियर नगर निगम में नई व्यवस्था आज से लागू हो गई है। बरसों पुराने संपत्ति के ऑफलाइन नामांकन सिस्टम को आज से बंद कर दिया गया है।
नए नियम के तहत ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया किए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों को ई नगर पालिका पर जाकर संपत्ति के नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जनमित्र केंद्रों पर आने वाले आवेदनों को जनमित्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन दर्ज कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:-
- पोर्टल ईनगरपालिका-एमपी-गोव-इन/लॉगिन/पर अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी द्वारा लोगइन करना होगा।
- सिटीजन एप गूगल प्ले स्टोर एचटीटीपीएस://प्ले-गूगल-कॉम/स्टोर/एप्स/डिटेल्स\आईडी*कॉम-एमपीयूएड्ड-एंपसिटिजन
- ऑनलाइन आवेदन करते ही आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवेदन को लिंक मिलेगी,जिससे आवेदन की स्थिति जान सकेंगे
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments