नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का सांसद ने लिया जायजा, अगले वर्ष सितम्बर तक मेडिकल कॉलेज दमोह के लिए हो जाएगा समर्पित
नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज दमोह का क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने बॉयज हॉस्टल, नर्सिंग स्टाफ आवास, ऑडिटोरियम आदि निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की गई है और तकरीबन 75-80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, बॉयज हॉस्टल, नर्सिंग स्टाफ के आवास की सुविधा और ऑडिटोरियम जहाँ पर छात्रों का सेमिनार होना है, जिस हिसाब से कार्य प्रगति की गति चल रही है, मुझे ऐसा लगता है कि मार्च तक कंप्लीट हो जाएगा और सितम्बर तक एडमिशन की स्थिति यहाँ पर बनने लगेगी। अगले वर्ष सितम्बर तक मेडिकल कॉलेज दमोह के लिये समर्पित हो जायेगा।
संवाददाता :- जीतेन्द्र दीक्षित
0 Comments