सिंगरौली में मास्साब की गजब कहानी, छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें, प्रिंसिपल ने बिक्री के लिए गाँव में छिपाया
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र योजना की 23 साइकिलें चोरी कर खैरा गांव में छिपा दी थीं. पुलिस ने साइकिलें बरामद कर जांच शुरू कर दी हैं.
वैसे तो आपने चोरी की घटनाएं कई सारी सुनी होंगी, लेकिन ये चोरी कुछ खास है. इस बार चोर कोई और नही बल्कि एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल है. उन्होंने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक सरकारी स्कूल से साइकिलें चोरी कर ली हैं. यह साइकिलें एमपी सरकार की योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली थीं.
फिलहाल पुलिस ने जिले के खैरा गांव में छापेमारी कर 23 साइकिलें बरामद की है. दरअसल मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाईस्कूल खटाई का है. स्कूल के प्राचार्य जयकांत चौधरी ने 3 माह पहले स्कूल से साइकिलें चोरी कर खैरा गांव के एक व्यक्ति के यहां छिपा दी थी.
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
3 माह बाद जैसे ही स्कूल के प्राचार्य साइकिलें बेचनें की प्लान बनाया, पुलिस को इसकी भनक लग गई, पुलिस ने खैरा गांव के एक व्यक्ति के यहां से 23 साइकिलें बरामद की हैं .पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. इस तरह की चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इस जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, उन मामलों में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी.
प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी
अब इस बार की कार्रवाई से सरकारी स्कूलों में चोरी को अंजाम देने वाले जिम्मेदारों पर भय बना रहेगा
वहीं मामले सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि साइकिलें गैर कानूनी तौर से बेचनें की नीयत से रखी गई थीं. प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि खैरा गांव तक ये साइकिलें कैसे पहुंचीं और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने साइकिलें जब्त कर ली हैं.
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments