शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में छुआछूत मतभेद को लेकर थालियां में नहीं परोसा जा रहा खाना
बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहर्रा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला लुहर्रा विकासखंड बल्देवगढ़ स्कूल में बच्चों को मध्य भजन थालियां की बजाय कटोरी हाथों पर खाना परोसा जाता है। एक दो बार ग्रामीणों ने बोला है की थाली में खाना क्यों नहीं दिया जाता है समूह माता बगाज महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा कहा जाता है हम ऊंची जाति के होकर छोटी जाति के बच्चों की थाली नहीं धोएंगे चाहे कोई भी कार्रवाई हो जाए शिक्षा के मंदिर में द्वेष भावना मतभेद यहीं से किया जा रहा है तो शिक्षा ग्रहण करने का और जाति ऊंच-नीच यहीं से सिखाया जा रहा है ऐसे समूहों के संचालकों एवं रसोइयों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर करवाई कर उचित दंड दिया जाना चाहिए जिससे ऐसे लोगों की मानसिकता को मिटाया जाए।
इनका कहना है
C.A.C को जांच के लिए भेजता हूं जांच में पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी :--------- B.E.O विकासखंड बल्देवगढ़|
संवाददाता :- मो ० ख्वाजा
0 Comments