ग्राम कुंडेश्वर में 15 दिनों से ग्रामीणों को नहीं मिला राशन, जिम्मेदार नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत कुंडेश्वर में राशन वितरण की स्थिति चिंताजनक है। स्थानीय निवासियों को पिछले 15 दिनों से राशन नहीं मिल पाया है। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में लोग राशन लेने पहुंचे, लेकिन दुकान बंद थी।ग्रामीणों का कहना है कि वे रोज दुकान तक आते हैं। कई बार पूरा दिन इंतजार करते हैं, लेकिन राशन वितरण नहीं होता। गुमान अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, मूलचंद अहिरवार समेत कई लोगों ने बताया कि उनकी राशन पर्ची कट चुकी है। फोन पर संपर्क करने पर वितरक केवल आश्वासन देते हैं।समस्या यह भी है कि दुकान पर उचित मूल्य की दुकान का बोर्ड भी नहीं लगा है। इससे लोगों को राशन वितरण केंद्र ढूंढने में परेशानी होती है। वे इधर-उधर भटकते रहते हैं।राशन वितरण केंद्र के संचालक राकेश मिश्रा का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से मशीन खराब है। मशीन का सामान भोपाल से आता है। उन्होंने बताया कि अब मशीन ठीक हो गई है और अगले दिन से वितरण शुरू हो जाएगा।।
इनका कहना है: पिछले एक सप्ताह से मशीन खराब है। मशीन का सामान भोपाल से आता है। उन्होंने बताया कि अब मशीन ठीक हो गई है और अगले दिन से वितरण शुरू हो जाएगा----------------- राकेश मिश्रा राशन वितरण केंद्र संचालक|
संवाददाता :- मो ० ख्वाजा
0 Comments