खबर का हुआ असर स्कूल में गहरी नींद सोने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित
मध्य प्रदेश के सतना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला भंवर में क्लास के दौरान गहरी नींद में सोते हुए शिक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा कदम उठाया है। नो फिकर समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के असर के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने शिक्षक सुंदरलाल लढ़िआ और प्रधानाध्यापक वीरन कुमार प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने का संदेश देती है।
इन दोनों शिक्षकों को स्कूल समय में अध्ययन कक्ष में टेबल पर पैर रखकर सोते हुए पाया गया, जो कि विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन है. यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मझगवां नियत किया गया है. नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
संवादददाता :- आशीष सोनी
0 Comments