Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने  दो गांव से 4 गर्भवती महिलाओंं का कराया रेस्क्यू


मुरैना  -मुरैना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते चंबल, क्वारी और आसन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। अंबाह विकासखंड के इंद्रजीतपुरा गांव में मंगलवार को एक 9 महीने की गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन गांव चारों तरफ से पानी से घिरा था। महिला के परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए SDERF और होमगार्ड की टीम को नाव के साथ मौके पर भेजा।पुलिस ने  दो गांव से 4 गर्भवती महिलाओंं का कराया रेस्क्यू, जिले के झुण्डपुरा पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत करजोनी गांव घिर गया है चम्बल के पानी से, सूचना मिलने पर पुलिस ने एसडीईआरएफ दल को भेजा, तीन गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू कर लाया गया झुण्डपुरा, भर्रा गांव की एक गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर झुंडपुरा लाया एसडीईआरएफ दल, चम्बल का जल स्तर बढऩे से बीहड़ी क्षेत्र के करजोनी, वेदपुरा, बिज्जापुरा, भर्रा सहित कई गांव के रास्ते हुये अवरूद्ध, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण ट्यूव पर बैठककर निकल रहे हैं पानी से, पुलिस व प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा सेफहाउस में चलें, ग्रामीणों ने गांव से बाहर निकलने से किया मना, पुलिस व प्रशासन लगातार नजर बनाये हुये हैं।

संवाददाता : किशोर कुशवाहा 

Post a Comment

0 Comments