Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोड में गड्ढा या गड्ढे में रोड शक्तिनगर-जयंत मार्ग पर बना मौत का गड्ढा

 रोड में गड्ढा या गड्ढे में रोड शक्तिनगर-जयंत मार्ग पर बना मौत का गड्ढा 


उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित मैत्री द्वार के पास शक्तिनगर से जयंत जाने वाली मुख्य सड़क पर डेढ़ फीट गहरा और छ: फीट लंबा विशाल गड्ढा आवागमन को बुरी तरह बाधित कर रहा है। यह गड्ढा आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग अभी भी गहरी नींद में हैं।

सड़क पर बना यह गड्ढा न केवल यातायात में रुकावट पैदा कर रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं को भी खुला न्योता दे रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रोजाना इस मार्ग से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं,  जिसमें स्कूल बसें, ऑफिस वाहन,  ट्रक और आम लोग शामिल हैं। लोगों का सवाल है, क्या प्रशासन और विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, क्या किसी अनहोनी के बाद ही यह कुंभकर्णी नींद खुलेगी।  एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना जीएम आफिस और खदान का रास्ता भी इसी मोड़ से लगता है, लेकिन वहाँ से गुजरते अधिकारी भी धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार करते प्रतीत होते हैं। स्थानीय निवासियों व राहगीरों ने मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और इस मार्ग को सुगम बनाया जाए। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके। अब देखना होगा कि विभाग जागता है या फिर कोई हादसा ही उन्हें जगाएगा।

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments